अगर दिन खराब चल रहे हों, या शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही हो, तो शनिवार के दिन कुछ उपायों से राहत मिलेगी।
शनि दोष को कम करने के लिए शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ की जड़ में कच्चा दूध चढ़ाएं। साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलायें।
शनिवार के दिन किसी जरुरी काम से बाहर निकलना हो, तो मस्तक पर चंदन का तिलक लगाकर निकलें।
अगर कुंडली में शनि अच्छा नहीं है तो हर शनिवार किसी भी मंदिर में काले तिल और सरसों का तेल दान करें।
शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए हनुमानजी की पूजा करें और मंगल या शनिवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं।
शनिवार का शाम काले कुत्ते को उड़द की बड़ी या घी लगी रोटी खिलाएं। इससे शनि के दोष दूर होते हैं।
शनिवार के दिन शाम के वक्त उड़द दाल की खिचड़ी खाने से भी शनि दोष कम हो सकता है।