चेहरे की चिपचिपाहट को कैसे दूर करें?


By Lakshita Negi02, Apr 2025 06:00 PMnaidunia.com

गर्मियों की तेज धूप और उमस के कारण स्किन ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करती है, जिससे चेहरा चिपचिपा और अनकंफर्टेबल लगने लगता है। गर्मी के कारण ज्यादा पसीना आने से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे पिंपल्स और रैशेज होने लगते हैं। आइए जानें ग्रमी में भी स्किन को नॉन स्टिकी बनाने के टिप्स। 

दिन में 2 बार फेस वॉश करें

गर्मियों में स्किन से ज्यादा ऑयल निकलता है, इसलिए ऑयल-फी और जेंटल फेस वॉश का इस्तेमाल करें। इससे एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है।

टोनर से फ्रेश स्किन

टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन के पोर्स टाइट होते हैं और ऑयल कंट्रोल होते हैं। रोज वाटर का टोनर लगाने से स्किन दिनभर फ्रेश लगेगा और चिपचिपाहट कम होगी।

जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर का यूज

चिपचिपाहट को कम करने के लिए हेवी क्रीम्स के बजाए हल्के और नॉन-ऑयली मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह स्किन को हाइड्रेट करके ऑयल से बचाता है। 

स्किन को वाइप करते रहे

गर्मियों में चेहरे को बार-बार टच करने से गंदगी जम जाती है। ब्लॉटिंग पेपर या वाइप्स से स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल हटाए और स्किन क्लीन करें।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

गर्मियों में स्किन के चिपचिपेपन को कम करने के लिए जेल बेस्ट या मैट फिनिश सनस्क्रीन लगाएं। इससे स्किन धूप से बचती है और ऑयल फ्री रहती है। 

पानी पिएं और हल्का खाएं

गर्मियों में ज्यादा तला-भुना और जंक फूड खाने से स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है। इसलिए हेल्दी डाइट लें, फ्रेस सलाद खाएं और खूब पानी पिएं इससे स्किन अंदर से ग्लो करती है।

गर्मी में फ्रेश और आयल-फ्री स्किन के लिए इन टिप्स को अपनाकर देखें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

40 की उम्र के बाद इन 5 गंदी आदतों से बनाएं दूरी