कुछ लोगों के मुंह से हमेशा बदबू आती है। खासकर प्याज खाने के बाद मुंह से आने वाली दुर्गंध और ज्यादा बढ़ जाती है।
आमतौर पर गर्मियों के दिनों में प्याज लोग ज्यादा खाते हैं। सवाल खड़ा होता है कि मुंह से प्याज की दुर्गंध दूर करने के लिए क्या करना चाहिए।
प्याज की दुर्गंध दूर करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पानी पीने से मुंह से आने वाली बदबू दूर हो जाती है।
यदि आपके मुंह से हमेशा दुर्गंध आती है तो रोजाना दूध जरूर पिएं। प्याज खाने की बदबू को दूर करने के लिए दूध भी आप पी सकते हैं।
यदि आप पुदीना के पत्ते को चबा लेते हैं तो प्याज खाने के बाद भी आपके मुंह से बदबू नहींं आएगी। बशर्ते प्याज खाने के बाद पुदीना का पत्ता चबाना होगा।
प्याज खाने के बाद मुंह से बदबू आना लाजमी है, लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए आप सेब रोजाना खा सकते हैं।
ज्यादातर लोग वेट लॉस के लिए ग्रीन टी का सेवन करते हैं। हालांकि, इस चाय को पीने से मुंह से आने वाली बदबू भी दूर हो जाती है।
यदि आपके मुंह से काफी ज्यादा बदबू आती है तो माउथवॉश का इस्तेमाल जरूर करें। इसकी मदद से आपकी परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी।
यहां हमने जाना कि प्याज खाने के बाद मुंह से बदबू क्यों आती है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ