कैसे करें असली और नकली ड्राई फ्रूट्स की पहचान


By Shailendra Kumar21, Sep 2023 09:57 PMnaidunia.com

ड्राई फ्रूट्स का सेवन

सेहत के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेकिन नकली या मिलावटी ड्राई फ्रूट्स से तबीयत ब‍िगड़ सकती है।

नकली मेवों से नुकसान

मेवों को असली रूप देने के ल‍िए कई तरह के रंगों का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। इनके सेवन से पेट से संबंध‍ित कई समस्‍याएं हो सकती हैं।

ऐसे करें पहचान

असली और नकली ड्राई फ्रूट्स के रंग और स्‍वाद में फर्क होता है। इनकी पहचान के लिए कुछ टिप्स पर ध्यान देना फायदेमंद होगा।

नकली बादाम

अगर बादाम को हाथों से रगड़ने पर रंग न‍िकल रहा हो, तो समझ जाएं उस पर कलर कोटिंग की गई है। ये सेहत के लिए नुकसानदेह है।

नकली क‍िशम‍िश

क‍िशम‍िश अगर गीली द‍िखे, उस पर पानी की बूंद नजर आए, या सूंघने पर सल्फर की स्मेल आए, तो इसे नहीं खरीदना चाहिए।

नकली काजू

सफेद और हल्‍के सफेद रंग के काजू असली होते हैं। अगर काजू में पीलापन हो, या तेल की महक आये तो समझ जाएं क‍ि वह नकली है।

नकली प‍िस्‍ता

प‍िस्‍ता और अंजीर खाने में मुलायम होते हैं। अगर ये खाने में कठोर लगें या स्वाद हल्का कड़वा हो, तो ये नकली होने की निशानी है।

नकली अखरोट

असली अखरोट हल्‍के भूरे या सुनहरे रंग के होते हैं। नकली अखरोट गहरे भूरे रंग का होता है और इसमें तेल जैसी गंध होती है।

रोजाना पिएं नारियल पानी, कई बीमारियों से होगा बचाव