वार्डरोब में ऐसे रखें कपड़े, ढूंढने में कभी नहीं होगी परेशानी


By Sahil25, Feb 2024 03:02 PMnaidunia.com

वार्डरोब में कपड़े रखना

सभी कपड़े रखने के लिए वार्डरोब का इस्तेमाल करते हैं। खैर, कुछ लोगों को वार्डरोब में कपड़े ढूंढने में काफी ज्यादा परेशानी होती है।

वार्डरोब को कैसे करें मैनेज

कपड़ों को आसानी से ढूंढने के लिए जरूरी है कि आप वार्डरोब को अच्छे से मैनेज करें। आइए वार्डरोब में कपड़े रखने की कुछ जरूरी टिप्स जान लेते हैं।

कपड़ों को श्रेणीबद्ध करें

यह सबसे जरूरी है कि वार्डरोब में कपड़ों को श्रेणीबद्ध करें। इसके लिए टी-शर्ट, जींस और शॉर्ट्स जैसे कपड़ों को अलग-अलग रखें।

रंगों के हिसाब से सजाएं

अगर आप चाहते हैं कि वार्डरोब दिखने में अच्छा लगे तो इसके लिए रंगों के हिसाब से कपड़ों को सजाएं। ऐसा करने से वार्डरोब भी दिखने में सही लगेगा।

हैंगर्स का उपयोग करें

वार्डरोब में ज्यादा से ज्यादा कपड़े रखने के लिए हैंगर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आपके कपड़े भी बगैर खराब हुए अच्छए लगेंगे।

दराज का सही इस्तेमाल करें

वार्डरोब में दराज होते हैं और इनका अच्छे से इस्तेमाल करने से कपड़ों को रखने में असुविधा नहीं होगी। इसके साथ ही कपड़ों को ढूंढने में भी परेशानी नहीं होगी।

सीजनल कपड़ों को अलग कर दें

अगर आप चाहते हैं कि वार्डरोब में कपड़े जरूरत से ज्यादा एकत्रित न हो। इसके लिए सीजन कपड़ों को निकालकर बाहर रख दें।

कपड़े ढूंढने में नहीं होगी दिक्कत

यदि आप इन तमाम टिप्स को फॉलो करके कपड़ों को वार्डरोब में रखते हैं तो आपको कपड़े ढूंढने में कभी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अनिल कपूर की फिटनेस का राज, 67 की उम्र में भी जवान