तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कई कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया है। अब खबरें हैं कि इस शो के एक और कलाकार ने शो छोड़ दिया है।
डायरेक्टर मालव राजदा
बता दें कि शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने शो को अलविदा कह दिया है। मालवा राजदा इस शो से करीब 2008 से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 14 सालों तक इस शो को डायरेक्ट किया।
इस वजह से छोड़ा शो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मालव राजदा का प्रोडक्शन हाउस के साथ मतभेद होने के कारण उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। इसी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया।
लाइफ पार्टनर
मालव का कहना है कि उन्होंने इस शो से नाम और पैसा ही नहीं बल्कि लाइफ पार्टनर प्रिया आहूजा को भी कमाया है। प्रिया इस शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाती हैं।
प्रिया और मालव की शादी
बता दें कि प्रिया और मालव ने साल 2011 में शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने साल 2022 में एक बार फिर से एक दूसरे से शादी की। दोनों का एक बेटा है।
Vastu Tips: घर के आंगन में लगाएं ये फूल, जिंदगी में भर देंगे खुशियां