Goa में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें


By Ritesh Mishra19, May 2025 06:00 AMnaidunia.com

गोवा भारत का सबसे छोटा शहर है। यह बीच के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। अगर आप भी समुद्र और पानी की लहरों का आनंद उठाना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

गोवा में घूमने की जगह

आज हम इस लेख के जरिए आपको गोवा की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां का दिदार आपको एक बार जरूर करना चाहिए।

बागा बीच गोवा

गोवा में घूमने के लिए आप नॉर्थ गोवा के सबसे फेमस बागा बीच जा सकते हैं। यहां शाम के वक्त यहां की रौनक देखने लायक होती है।

कैलेंगुट बीच

क्वीन ऑफ गोवा बीचेज के नाम से मशहूर कैलेंगुट बीच अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जानी जाती है। यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं।

दूधसागर वॉटरफॉल

गोवा-कर्नाटका बॉर्डर पर स्थित यह झरना बहुत फेमस है। मानसून के मौसम में इसका नजारा देखने लायक होता है।

चापोरा फोर्ट

फिल्म दिल चाहता है कि शुटिंग से फेमस हुआ चापोरा फोर्ट भी काफी खूबसूरत है। यहां से समुद्र और वागाटोर बीच का शानदार नजारा देखने को मिलता है।

अंजुना बीच

यह बीच हिप्पी कल्चर, सस्ते गेस्ट हाउस और फ्ली मार्केट के लिए जाना जाता है। यहां हर बुधवार को फ्ली मार्केट लगता है, जो टूरिस्ट्स को खूब पसंद आता है।

Goa में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें। इसी तरह की टूरिज्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

उदयपुर के पास घूमने के लिए कौन सी जगहें हैं?