गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में लोग अक्सर अपने परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। लोग अक्सर ऐसी जगहों की तलाश करते हैं, जहां पर ठंडक, सूकून और प्राकृतिक खूबसूरती हो।
अगर आप भी गर्मियों में घूमने के लिए किसी ऐसी ही जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम इस लेख में आपको उत्तराखंड के नैनीताल की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर आप प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं।
गर्मियों में अगर आप किसी सुकून और ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं तो नैनी झील जा सकते हैं। यहां आप बोटिंग, कयाकिंग और पैडल बोट का मजा ले सकते हैं। शाम के समय झील का नजारा बेहद खूबसूरत होता है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नैना देवी मंदिर है। यह नैनी झील के पास ही है। यह धार्मिक आस्था का बड़ा केंद्र है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह जगह बेहद खास है।
नैनीताल में स्थित इस गार्डन में आपको प्राकृतिक गुफाएं देखने को मिलेंगी। यहां आप टाइगर केव, पैंथर केव और बैट केव जैसी गुफाओं की सैर कर सकते हैं।
अगर आप बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों का नजारा देखना चाहते हैं, तो स्नो व्यू पॉइंट जरूर जाएं। यहां से नंदा देवी, त्रिशूल और नंदा कोट पहाड़ों का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है।
नैनीताल में स्थित यह जगह खूबसूरत हिल टॉप पिकनिक और फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन है। यहां से नैनीताल की वादियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह जगह परफेक्ट है।
गर्मियों में घूमने के लिए ये जगहें परफेक्ट हैं। इसी तरह की ट्रैवलिंग से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com