नहीं मिल रहा उधार दिया पैसा, इस टोटके से मिलेगा तुंरत वापिस


By Prakhar Pandey25, Jan 2024 05:50 PMnaidunia.com

पैसों की तंगी

कई बार लोग उधार दिए पैसों के इंतजार में काफी समय बिता देते है। आइए जानते है उधार दिए पैसे वापस पाने के लिए कौन से टोटके के बारे में।

मानसिक तनाव

अगर कोई ज्यादा पैसा उधार दे लेता है और लंबे समय तक उसे उधार वापस नहीं मिलता है तो कर्ज दिया हुआ व्यक्ति तनाव महसूस करता है।

फंसा हुआ धन

ज्योतिष उपायों के चलते आप फंसा हुआ धन प्राप्त कर सकते है। अगर उधार लेने वाला व्यक्ति पैसे वापस करने में आनाकानी कर रहा है, तो ये उपाय आपके बेहद काम आने वाले है।

सरसों के तेल का दीपक

उधार दिए पैसे वापस पाने के लिए शनिवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 3 बार बजरंग बाण का पाठ करें।

आर्थिक तंगी

मंगलवार और बुधवार को किसी भी व्यक्ति के साथ कर्ज का लेन देन करने से पहले कई बार सोचना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने पर व्यक्ति हमेशा आर्थिक तंगी में रहता है।

अष्टदरिद्रविनाशित लिंगं, तत्प्रणमामि सदाशिव लिंगं॥

अष्टदरिद्रविनाशित लिंगं, तत्प्रणमामि सदाशिव लिंगं॥ ,इस मंत्र के जाप से दरिद्रता का नाश होता है। सुबह और शाम में 21 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

“ॐ क्रीं कृष्णाय नमः”

इस मंत्र का जाप करने से फंसा हुआ धन वापिस मिलता है। इस कृष्ण बीज मंत्र के जाप से व्यक्ति खुद आकर फंसा हुआ धन वापस करता है।

“ॐ आदित्याय नमः”

“ॐ आदित्याय नमः” मंत्र के जाप से भी रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें 11 लाल मिर्च के बीज डाले और सूर्यदेव को अर्पित करें। ऐसा करने से रुका हुआ दन वापस मिलता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कुंती को 6 पुत्र किसके आशीर्वाद से प्राप्त हुए थे?