अगर आपके पर्स में पैसा नहीं टिकता हैं, तो कुछ ज्योतिषीय उपायों को करना चाहिए। उपायों की मदद से धन पर्स में रूक सकता है।
शास्त्रों में ऐसे उपायों के बारे में बताया गया हैं, जो व्यक्ति के आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका पर्स कभी धन से खाली न रहें, तो कुछ उपाय आजमाएं।
पर्स में धन भरा रहने के लिए उसमें पीपल का पत्ता रखना चाहिए। पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोएं उसके बाद उस पर श्री लिखकर पर्स में रखें।
पर्स में चांदी का सिक्का रखना भी शुभ माना जाता है। सिक्के को रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी की अपार मिलती है।
पर्स में चावल के दाने रखने से भी पर्स कभी धन से खाली नहीं रहेगा। इसके लिए 21 चावल के दाने लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रखें।
अक्सर लोग पर्स में फटे नोट रख देते हैं, जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। पर्स में साफ और अच्छे पैसे रखें।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।