Tridha Choudhury: रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं आश्रम सीरीज की बबीता


By Ekta Sharma2022-11-11, 17:56 ISTnaidunia.com

आश्रम सीरीज की बबीता

दरअसल त्रिधा चौधरी ने सीरीज में बोल्ड किरदार निभाने के साथ-साथ वे रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं।

त्रिधा के बोल्ड फोटोशूट

त्रिधा सोशल मीडिया पर अपने तरह-तरह के बोल्ड फोटोशूट शेयर किया करती हैं। उनकी हर एक फोटो इंटरनेट का पारा बढ़ा देती है।

त्रिधा का सोशल मीडिया

फैंस को भी त्रिधा के सभी लुक काफी पसंद आते हैं। वे त्रिधा की फोटोज पर कमेंट्स कर उनकी खूब तारीफ करते हैं।

आश्रम से मिली फेम

बता दें कि त्रिधा ने कई फेमस वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन आश्रम वेब सीरीज से उनके करियर को एक नया आयाम मिला।

शमशेरा फिल्म में आईं नजर

इतना ही नहीं त्रिधा रणबीर कपूर की शमशेरा फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में भी उनकी शानदार एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।

Tomato Juice: टमाटर का जूस पीने के शौकीन हैं तो जान लीजिये फायदे और नुकसान