Tripti Dimri: ये हैं Qala फिल्म की खूबसूरत एक्ट्रेस, जिन्होंने जीता सभी की दिल


By Ekta Sharma2022-12-02, 18:34 ISTnaidunia.com

कला फिल्म एक्ट्रेस

कला फिल्म में तृप्ति डिमरी के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। हालांकि ये तृप्ति की पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले भी वे कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

देहरादून की हैं तृप्ति

तृप्ति उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है। उन्होंने मुंबई में आकर धर्मा एजेंसी ज्वाॅइन की थी। इसके बाद ही उनके करियर को बूस्ट मिला था।

तृप्ति की रील और रियल लाइफ

कला फिल्म में अपनी अदाकारी का जादू चलाने वाली तृप्ति रील से ज्यादा रियल लाइफ में खूबसूरत हैं। उन्होंने बहुत कम समय में अपनी शानदार फैन फॉलोइंग बना ली है।

कई फिल्मों में किया काम

तृप्ति डिमरी ने लैला-मजनू, पोस्टर बॉयज समेत कई फिल्मों में काम किया है। वे वेब सीरीज बुलबुल में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं।

रणबीर के साथ आएंगी नजर

साल 2020 के बाद अब बुलबुल कला फिल्म में दिखाई दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति अब रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में नजर आने वाली हैं।

Winter Styling Tips: सर्दियों में ऑफिस के लिए अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स