कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स से जुड़ी सच्चाई के बारे में जानिए


By Prakhar Pandey07, Jul 2023 08:56 AMnaidunia.com

महिलाएं

दुनियाभर में महिलाएं कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का इस्तेमाल करती है। आज हम आपको बताएंगे इसके इस्तेमाल से जुड़ी सच्चाई के बारे में।

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स गर्भनिरोधक दवाइयों को कहा जाता है। कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स किसी भी महिला को गर्भवती से रोकने के लिए दी जाती है।

स्पर्श संपर्क

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स एसटीआई को नहीं रोक सकता है। किसी भी प्रकार की कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स स्पर्श संपर्क को सीमित नहीं करती है।

फर्टिलिटी रेट

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स जाहिर तौर पर आपके पीरियड्स को प्रभावित तो करती ही है। रिसर्च में अब तक यह नहीं पाया गया हैं कि गर्भनिरोधक गोलियों से प्रजनन क्षमता पर प्रभाव पड़ता हैं।

कैंसर?

ऐसा किसी रिसर्च में नहीं पाया गया हैं कि कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के सेवन से कैंसर का खतरा होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी भी प्रकार की गोलियां कैंसर की बीमारी पर कोई प्रभाव नहीं डालती हैं।

शिशुओं में परेशानी

सही तरीके से कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स लेने से कभी भी किसी बच्चे की विकास पर असर नहीं पड़ता है। अभी तक किसी शोध में भी यह सबूत नहीं पाए गए हैं कि कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के सेवन से शिशुओं में परेशानी होती है।

प्रभावी

गर्भनिरोधक दवाइयां जन्म नियंत्रण में 99% और असल में लगभग 93% प्रभानी होती है। इसकी वजह सफर या किसी अन्य वजहों से महिलाओं का इन्हें न लेना भी हैं।

गायनोलॉजिस्ट

कभी भी बिना गायनोलॉजिस्ट की सलाह के कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन नहीं करना चाहिए। बिना सलाह, ऐसा करना आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किडनी से स्‍टोन भगाने वाला यह पौधा दूर करता है कई बीमारियां