होली पर ये अचूक टोटके करने से दूर होंगे कष्ट


By Shradha Upadhyay2023-02-23, 19:03 ISTnaidunia.com

रंगों का त्यौहार

रंगो का त्यौहार होली बहुत जल्द दस्तक देने वाला है। इस साल 2023 में होली 8 मार्च को मनाई जा रही है।

होलिका दहन टोटके

मान्यता है होलिका दहन में कुछ टोटके करने से हमे कई प्रकार के कष्टों से निजात मिलता है। आइये जानें वो कौन से उपाय है।

नौकरी में उन्नति

नौकरी में उन्नति के लिए होली की रात 12 बजे से पहले चौराहे पर नींबू को चार फांक में काटकर फेंक आए और पीछे मुड़कर न देखें।

मानसिक तनाव

यदि आपको हमेशा मानसिक तनाव बना रहता है तो आप होली की रात चन्द्रमा को दूध का अर्घ्य देकर सफेद मिठाई अर्पित करें।

बीमारी के लिए

यदि कोई लंबे समय से बीमार है और दवा नहीं लग रही है तो एक मुट्ठी पीली सरसो, लौंग, फिटकरी और काला तिल उसके ऊपर 7 बार उबारकर होलिका दहन में गिरा दें।

गृह दोष

गृह दोष को दूर करने के लिए होलिका दहन में ये उपाय करने से लाभ मिलेगा। सभी घर वाले एक साथ इकठ्ठा होकर सरसों, अलसी और गेहूं की बालियां अग्नि में परिक्रमा देते हुए डाले।

सफल बिजनेस

बिजनेस में सफलता पाने के लिए होलिका दहन वाले दिन एक नारियल लेकर हर परिवार के मेंबर के ऊपर उबारे और उस अग्नि में डाल दें।

कष्ट दूर

इन उपायों को होली पर अपनाकर आप अपने जीवन के सभी कष्टों को दूर कर सकते हो।

आध्यात्मिकता से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें naiduniya.com के साथ

गर्मियों में सन टेनिंग से बचने के आसान घरेलू उपाय