हनुमान जी को क्या अर्पित करने का क्या फल मिलता है?


By Sahil13, Feb 2024 08:00 AMnaidunia.com

मंगलवार के उपाय

हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन की जाती है। उनकी कृपा पाने के लिए इस दिन पूजा-पाठ करने का खास महत्व शास्त्रों में बताया गया है।

हनुमान जी को क्या अर्पित करें?

मंगलवार के दिन बजरंगबली की कृपा पाने के लिए उनकी पसंदीदा चीजों का भोग उन्हें लगाएं। इसके साथ ही, कुछ चीजों को अर्पित करना भी शुभ माना जाता है।

पान का बीड़ा

जीवन में आ रहे संकटों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपकी मुश्किलों की जिम्मेदारी बजरंगबली उठा लेंगे।

लौंग, इलायची और सुपारी

मंगलवार के दिन हनुमान जी को लौंग, इलायची और सुपारी भी चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवन में खुशियों का आगाज होता है।

नारियल चढ़ाएं

पूजा के लिए नारियल को सबसे शुभ सामग्री माना जाता है। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए 1 नारियल पर सिंदूर लगाकर उन्हें अर्पित कर दें।

गुड़-चने का प्रसाद चढ़ाएं

मंगल दोष मिटाने के लिए हनुमान को गुड़-चने का प्रसाद चढ़ाया जाता है। मंगलवार और शनिवार को गुड़-चने का भोग लगाने से बजरंगबली की कृपा मिलती है।

लड्डू का लगाएं

भोग हनुमान जी को लड्डू भी बेहद पसंद होते हैं। कहा जाता है कि मनचाहा वरदान पाने के लिए उन्हें लड्डू का भोग लगाया जाता है।

पंचमेवा

हनुमान जी को काजू, बादाम, किशमिश, छुहारा और खोपरागिट का भोग लगाया जाता है। बता दें कि इसके भोग को ही पंचमेवा के नाम से जाना जाता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

400 साल बाद 5 ग्रहों का चमत्कारी राजयोग बनाएगा 3 राशियों को धनवान