तुलसी के पत्ते का उपाय काफी चमत्कारी माना जाता है, क्योंकि इस पौधे में खुद धन की देवी यानी मां लक्ष्मी वास करती हैं।
अगर आप दिन पर दिन गरीबी में डूबते जा रहे हैं, तो तुलसी के पत्ते का ज्योतिष उपाय करना चाहिए। उपाय की मदद से आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।
सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें और 1 पत्ता तोड़कर पर्स में रख लें। ऐसा करने से धन बढ़ता रहेगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गरीबी दूर करने के लिए गुरुवार को विष्णु जी को तुलसी का पत्ता अर्पित करें। पूजा के बाद पत्ते को तिजोर में रख दें।
अगर आप इन 2 उपायों को आजमाएं तो आपकी गरीबी धीरे-धीरे दूर होने लगेगी। दरअसल, इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी का पत्ता हर रविवार और एकादशी के दिन नहीं तोड़ने चाहिए। इन दिनों पत्ता तोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।