तुलसी के मंजरी से करें ये उपाय, बरसेगा झमाझम पैसा


By Ayushi Singh08, Dec 2024 09:20 AMnaidunia.com

तुलसी को हिन्दू धर्म में अत्यधिक पवित्र माना गया है। तुलसी की मंजरी को धन, लक्ष्मी और समृद्धि के उपायों में भी इस्तेमाल किया जाता है। आइए, जानते हैं कि अपने घर को धन धान्य से भरे रखने के लिए तुलसी की मंजरी किस तरह उपयोगी साबित होगी।

पूजा करें

हर शुक्रवार या मंगलवार को मंजरी की पूजा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और धन की वृद्धि होती है।

घर के प्रवेश द्वार पर रखें

तुलसी की मंजरी को घर के मुख्य प्रवेश द्वार या पूजा स्थान पर रखना शुभ माना जाता है। इससे घर में धन और समृद्धि बढ़ती है।

तिजोरी में रखें

तिजोरी या घर में आप जिस जगह पैसा रखते हैं, वहां मंजरी को भी स्थान दें। ऐसा करने से धन का संचय बढ़ाता है और आर्थिक परेशानियं दूर होती हैं।

ताबीज बनाकर पहनें

तुलसी की मंजरी का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर उसे ताबीज में रखकर भी पहना जा सकता है। इस उपाय के करने से आपके जीवन में धन वर्षा होती है और आप सफलता के मार्ग पर अग्रसर होंगे।

लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें

तुलसी की मंजरी को लेकर प्रतिदिन लक्ष्मी स्तोत्र या धन लक्ष्मी व्रत का पाठ कर सकते हैं। इस उपाय से घर में धन की वर्षा होती है और समृद्धि आती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

तुलसी के मंजरी से ये उपाय करने से झमाझम पैसा बरसेगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

अदरक के उपाय करें, जीवन का हर कष्ट होगा दूर