तुलसी की मंजरी से करें ये उपाय, धन की परेशानी होगी खत्‍म


By Sahil05, Oct 2023 10:00 PMnaidunia.com

तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है। घर में यह पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने में भी मदद मिलती है।

मां लक्ष्मी का वास

ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में लक्ष्मी वास करती हैं, जिसकी वजह से इस पौधे की पूजा भी की जाती है। इतना ही नहीं, इससे जुड़े कुछ उपायों के जरिए मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

तुलसी की मंजरी

धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि तुलसी के पौधे के अलावा इसकी मंजरी से जुड़े कुछ उपाय भी लाभदायक होते हैं। इसके आसान उपायों के जरिए आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है।

आर्थिक लाभ

धन लाभ के लिए तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख लें। मान्यता के मुताबिक, ऐसा करने से पैसों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

देवी लक्ष्मी की पूजा

शुक्रवार के दिन तुलसी की मंजरी को मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इसके साथ ही, विधि-विधान से लक्ष्मी जी की पूजा करने से धन आगमन के रास्ते खुल जाते हैं।

घर की नकारात्मक ऊर्जा

घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए गंगाजल में तुलसी की मंजरी को मिला लें। अब इस पानी का छिड़काव पूरे घर में करें।

विवाह की अड़चन होगी दूर

यदि आपके विवाह में कोई अड़चन आ रही है तो तुलसी की मंजरी से उपाय करें। इसके लिए दूध में तुलसी की मंजरी मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करें।

पर्स में रखें मंजरी

आर्थिक समृद्धि के लिए तुलसी की मंजरी को मां लक्ष्मी को अर्पित करने के बाद अपने पर्स में रख लें। इस उपाय की मदद से आर्थिक तंगी से भी राहत मिलेगी।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये 4 उपाय