खरमास में इस तरीके से करें तुलसी पूजा,बनी रहेगी खुशहाली


By Ayushi Singh14, Dec 2024 06:30 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है और इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है। आइए जानते हैं कि खरमास में इस तरीके से करें तुलसी पूजा,बनी रहेगी खुशहाली-

माना जाता है शुभ

खरमास के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करके तुलसी पूजा करना शुभ माना जाता है।

तांबे के लोटे से जल दें

खरमास के दिनों में तांबे के लोटे से तुलसी माता को जल देना चाहिए। इससे सुख-शांति का वास होता है।

दीपक जलाएं

खरमास के दिनों में तुलसी माता के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे जीवन में रोशनी बनी रहती है।

परिक्रमा करें

इन दिनों तुलसी माता की परिक्रमा करनी चाहिए और इससे माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है। साथ ही, अपनी कृपा भी बनाएं रखती है।

मंत्रों का जाप करें

तुलसी पूजा के दौरान ॐ वासुदेवाय नमः और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्रों का जाप करना चाहिए। इससे मन को शांति मिलती है।

श्रृंगार का सामान न चढ़ाएं

इन दिनों तुलसी माता को श्रृंगार का सामान नहीं चढ़ाना चाहिए और पत्ते भी नहीं तोड़ने चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

खरमास में इस तरीके से तुलसी पूजा करने से खुशहाली बनी रहेगी । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शुक्र ग्रह के गोचर से इन 4 राशियों को नए साल में होगा लाभ