तुलसी की पूजा करते हैं आप? बरते ये सावधानियां


By Sahil12, Jan 2024 12:30 PMnaidunia.com

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, धन की देवी लक्ष्मी का वास तुलसी में होता है।

तुलसी पूजा करना

तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस पौधे की पूजा की जाती है। खैर, इससे जुड़े नियमों का पालन करना भी जरूरी है।

पूजा के दौरान बरते ये सावधानियां

तुलसी की नियमित पूजा करने वाले लोगों को पता होगा कि इस पौधे से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। चलिए जान लेते हैं कि क्या सावधानियां आपको बरतनी चाहिए।

तुलसी की पत्तियों को न फेंके

तुलसी की पत्तियों को भूलकर भी आपको नहीं फेंकना चाहिए। ऐसा करने का बुरा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है।

शाम को न तोड़े पत्ते

मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखने के लिए जरूरी है कि किसी भी स्थिति में शाम के समय तुलसी के पत्तों को न तोड़ें। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से पाप लगता है।

रविवार को अर्पित न करें जल

तुलसी के पौधे में नियमित जल चढ़ाना चाहिए। हालांकि, शास्त्रों में बताया गया है कि रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल देना वर्जित होता है।

इन दिनों भी न चढ़ाएं जल

तुलसी के पवित्र पौधे में एकादशी, सूर्य और चंद्र ग्रहण के दिन भी जल नहीं दिया जाता है। आपके घर में यह पौधा है तो इस नियम का गंभीरता से पालन करें।

घर की इस दिशा में न रखें पौधा

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि तुलसी के पौधे को कभी भी घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। दरअसल, इसकी वजह से धन हानि भी हो सकती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 3 आदतों वाले इंसान जीवन में बनते हैं करोड़पति