हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, धन की देवी लक्ष्मी का वास तुलसी में होता है।
तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस पौधे की पूजा की जाती है। खैर, इससे जुड़े नियमों का पालन करना भी जरूरी है।
तुलसी की नियमित पूजा करने वाले लोगों को पता होगा कि इस पौधे से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। चलिए जान लेते हैं कि क्या सावधानियां आपको बरतनी चाहिए।
तुलसी की पत्तियों को भूलकर भी आपको नहीं फेंकना चाहिए। ऐसा करने का बुरा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखने के लिए जरूरी है कि किसी भी स्थिति में शाम के समय तुलसी के पत्तों को न तोड़ें। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से पाप लगता है।
तुलसी के पौधे में नियमित जल चढ़ाना चाहिए। हालांकि, शास्त्रों में बताया गया है कि रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल देना वर्जित होता है।
तुलसी के पवित्र पौधे में एकादशी, सूर्य और चंद्र ग्रहण के दिन भी जल नहीं दिया जाता है। आपके घर में यह पौधा है तो इस नियम का गंभीरता से पालन करें।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि तुलसी के पौधे को कभी भी घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। दरअसल, इसकी वजह से धन हानि भी हो सकती है।