तुलसी का जड़ घर में लटकाएं, ग्रह दोष होगा दूर


By Shivansh Shekhar01, Aug 2024 02:30 PMnaidunia.com

तुलसी जड़ से उपाय

तुलसी को ही नहीं उसकी जड़ को भी हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है। आज हम आपको 7 ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे अपनाकर आप सभी दोषों से मुक्ति पा सकते हैं।

नवग्रह दोष दूर

ऐसी मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में नवग्रह का दोष हो, तो उसे तुलसी की जड़ की पूजा करनी चाहिए। इससे शनि समेत सभी दोषों से मुक्ति मिलती है।

बरकत पाने के लिए उपाय

यदि किसी व्यक्ति के घर में बरकत नहीं हो रही है तो उसके लिए तुलसी की जड़ को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में या फिर पैसों वाली जगह पर रख दें। बरकत पाने के लिए उपाय यदि किसी व्यक्ति के घर में बरकत नहीं हो रही है तो उसके लिए तुलसी की जड़ को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में या फिर पैसों वाली जगह पर रख दें।

गृह क्लेश दूर

तुलसी की जड़ को गंगाजल से शुद्ध करके एक पीले वस्त्र में बांधकर घर में कहीं टांग दें। इससे घर में होने वाला गृह क्लेश दूर हो सकता है।

नेगेटिव एनर्जी खत्म

यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है तो तुलसी की जड़ की माला बनाकर घर या घर के मंदिर में इसे रख दें। इससे नेगेटिव एनर्जी खत्म होगी।

पैसे की कमी दूर

यदि आपके पास पैसे आते हैं और नहीं टिक पाते हैं तो उसके लिए तुलसी की जड़ को चांदी की ताबीज में डालकर गले में पहन लें। इससे आपको धन की प्राप्ति होगी।

ग्रहों की दशा ठीक

यदि लाखों की कोशिशों के बाद घर में सफलता नहीं मिल रही है, तो तुलसी की जड़ को ताबीज में डालकर अपने पास रखें। इससे ग्रहों की दशा ठीक होगी।

समृद्धि के लिए

यदि आप रोजाना तुलसी की पूजा करते हैं आज जल चढ़ाते हैं और सुबह शाम दीपक दिखाते हैं, तो इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हर्षण योग से 3 राशियों की लगेगी लॉटरी