हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है। शास्त्रों में भी बताया गया है कि इस पौधे को घर में लगाने से सुख-समृद्धि बढ़ती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी वास करती हैं। इस वजह से भी इस पौधे को पूजनीय माना जाता है।
वास्तु शास्त्र की माने तो जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां के लोगों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
तुलसी के पौधे की रोजाना पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। यदि आप तुलसी के पौधे में जल भी देते हैं तो माता लक्ष्मी आपके घर पर वास करेंगी।
तुलसी का पौधा लगाना फायदेमंद होता है, लेकिन वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कुछ लोगों को अपने घर में इस पौधे को नहीं लगाना चाहिए।
जिस घर में कोई भी व्यक्ति शराब पीता है तो उन्हें अपने घर में तुलसी का पौधा लगाने की गलती नहीं करनी चाहिए। वरना इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, मांस-मच्छी खाने वाले लोगों को भी अपने घर में तुलसी का पौधा लगाने से बचना चाहिए। दरअसल, ऐसा करने का बुरा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है।
मांस-मच्छी और शराब पीने वाले लोगों के लिए तुलसी का पौधा घर में लगाना नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस वजह से आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।
यहां हमने जाना कि किन लोगों को अपने घर पर तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ