जिस घर में भी तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। साथ ही बुरी शक्तियां आसपास भी नहीं भटकती हैं।
ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे से जुड़े ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करने से आप दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं।
आटे का दीपक बनाकर उसमें घी और एक चुटकी हल्दी डालकर प्रज्जवलित कर दें। इस दीपक को तुलसी की जड़ों के उत्तर दिशा में शाम में रख दें। इससे बंद किस्मत खुलने लगेगी।
एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को गुड़ का भोग लगाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु बहुत प्रसन्न होते हैं। भगवान विष्णु को गुड़ बहुत प्रिय है।
तुलसी के पौधे में रोजाना जल चढ़ाएं। वहीं तुलसी पूजन करते समय उसके पास बैठकर 108 बार ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें। आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।