मान्यता है कि नियमित रूप से माता तुलसी की पूजा और उनसे जुड़े उपाय करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है। साथ ही उनके जीवन से कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाते हैं।
शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी की मंजरी भगवान शिव को अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही व्यक्ति को धन लाभ होता है।
भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है इसलिए उन्हें भोग अर्पित करते समय तुलसी पत्र का प्रयोग किया जाता है। साथ ही उन्हें तुलसी की मंजरी प्रदान करने से अज्ञानता के कारण हुए पापों से मुक्ति मिल जाती है।
एक उपाय यह भी है कि हर दिन गंगाजल में तुलसी पत्र या मंजरी मिलाकर घर में जल का छिड़काव करने से घर की सभी नकारात्मकताएं दूर हो जाती हैं। इसके साथ धन हानि की सम्भावनाएं रुक जाती हैं।
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अर्पित करने से भी भक्तों को विशेष लाभ मिलता है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां सदैव घर में वास करती हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।