Tulsi Vastu: इन दो दिनों तुलसी को न चढ़ाएं जल, घर में आती है कंगाली
By Sandeep Chourey
2023-02-14, 13:29 IST
naidunia.com
शास्त्रों में नियम
तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है। शास्त्रों में तुलसी की पूजा के नियमों और जल चढ़ाने के बारे में बताया गया है।
देवी लक्ष्मी होती है नाराज
पौराणिक मान्यता है कि रविवार को तुलसी में जल चढ़ाने से लक्ष्मी मां नाराज हो जाती हैं और घर में कंगाली आती है।
निर्जला एकादशी
तुलसी मां को भगवान विष्णु बहुत प्रिय हैं इसलिए निर्जला एकादशी का व्रत रखती हैं। पौधे को पानी देते हैं तो व्रत खंडित हो जाता है
तुलसी विवाह
देवउठनी एकादशी के दिन मां तुलसी का शालिग्राम के साथ विवाह हुआ था। इस दिन भी तुलसी को जल अर्पित नहीं करना चाहिए।
जीवन में आती है नकारात्मकता
इन दो दिनों में तुलसी को जल देने से जीवन में नकारात्मकता बढ़ जाती है। मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की नाराजगी परिवार में गरीबी लाती है।
Maha Shivratri 2023 : शिवरात्रि पर करें भोलेनाथ के दर्शन, होंगे कष्ट दूर
Read More