हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा होता है वहां नकारात्मकता नहीं होती है।
तुलसी के पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में इसे घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है।
तुलसी का पौधे को लोग पूजते हैं। ऐसे में यदि आप इस पौधे पर कुछ चीजें चढ़ाएंगे, तो आपका भाग्य जल्द चमक उठेगा।
नियमित तौर पर हर माह की पंचमी तिथि को तुलसी के पौधे पर अपना नाम और अपने गोत्र का नाम लेकर गन्ने का रस अर्पित करें।
महीने में आने वाली दोनों एकादशियों के दिन तुलसी पर अपने सुहाग का सामान को चढ़ाना काफी लाभदायक माना जाता है।
महीने में आने वाली दोनों एकादशियों के दिन तुलसी पर अपने सुहाग का सामान को चढ़ाना काफी लाभदायक माना जाता है।
एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध अवश्य चढ़ाएं। ऐसी मान्यता है कि इससे आपके दुर्भाग्य दूर होते हैं।
तुलसी के पौधे के चारों ओर कलावा बांधने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका आशीर्वाद बना रहता है। इससे घर में खुशहाली आती है।
तुलसी के पौधे में रोजाना जल चढ़ाएं। इससे यह पौधा मुरझाएगा नहीं और पूरी तरह हरा-भरा रहेगा। तुलसी में जल डालने से सुख-शांति भी आती है।