Tulsi Water: तुलसी के पानी से जाग सकता है सोया हुआ भाग्य, करें ये उपाय
By Ekta Sharma2023-02-11, 22:41 ISTnaidunia.com
तुलसी का पानी
तुलसी के कई उपायों में से एक है तुलसी के पानी का इस्तेमाल। जानिए किस तरह तुलसी के पानी का इस्तेमाल करके सुख-समृद्धि पा सकते हैं।
इस तरह बनाएं
एक तांबे या पीतल के लोटे में जल में तुलसी की कुछ पत्तियां डाल दें। ऐसा करने से जल पवित्र और शुद्ध बन जाता है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है।
पूरे घर में करें छिड़काव
रातभर तुलसी को पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद सुबह के समय इस शुद्ध जल को पूरे घर के हर एक कोने, पूजा घर आदि में छिड़क दें ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
बाल गोपाल का करें स्नान
श्रीकृष्ण को भी तुलसी अति प्रिय है। एक तांबा या फिर पीतल के लोटे में थोड़े से जल के साथ तुलसी डाल दें। इसके बाद इस जल से बाल गोपाल को विधिवत तरीके से स्नान कराएं। इससे बाल गोपाल जल्द प्रसन्न होते हैं।
तरक्की के लिए
पानी में तुलसी डालकर 2-3 दिनों के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस पानी को अपने ऊपर छिड़कने के साथ फैक्ट्री, दुकान, बिजनेस, कार्य स्थल आदि में छिड़क दें। इससे बिजनेस में सफलता मिलेगी।
Beetroot: इन बीमारियों में न करें चुकंदर का सेवन, होगा भारी नुकसान