देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए हिंदू धर्म में पूजा के दौरान दीये जलाए जाते हैं। दीपक में कुछ शुभ चीजों को डालकर जलाना ज्यादा फलदायी माना जाता है।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि दीपक में हल्दी डालकर जलाने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। सवाल खड़ा होता है कि दीपक जलाने के बाद उसमें हल्दी कैसे डालें।
हल्दी का दीपक जलाने के लिए आटे में हल्दी मिलाकर दीया बना लें। इसके बाद उसमें घी डालकर घर के मंदिर में जलाकर देवी-देवताओं की आरती उतारें।
शुक्रवार के दिन आटे में हल्दी मिलाकर दीपक जलाने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। माना जाता है कि घर के मंदिर में ऐसा दीया जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
मंदिर में सबसे पहले घी का दीपक जलाएं। जब दीया बुझ जाएं तो उसमें हल्दी, 1 रुपए का सिक्का रख दें और एक पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें।
तिजोरी या धन स्थान पर हल्दी वाला दीपक रखने से पैसों में बरकत होगी। इसके अलावा, आर्थिक मामलों में हो रही हानि भी बंद हो जाएगी।
घर में दीपक से जुड़ा उपाय करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी। इतना ही नहीं, नकारात्मक एनर्जी घर के किसी भी कोने में वास नहीं कर पाएगी।
यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि करना बिल्कुल भी संभव नहीं है।
दीपक में हल्दी डालकर जलाने के कई लाभ होते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ