सभी की किचन में हल्दी मौजूद होती है। खाने का जायका बढ़ाने वाला यह मसाला स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद होता है।
हल्दी का खास महत्व ज्योतिष शास्त्र में भी माना जाता है। हिंदू धर्म में सभी शुभ कार्यों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, हल्दी का तिलक लगाना भी अच्छा होता है।
ज्योतिष शास्त्र में हल्दी के उपायों का भी जिक्र किया गया है। जीवन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए हल्दी के कुछ अचूक उपायों को अपनाया जा सकता है।
असरदार शायद आपको हैरानी होगी, लेकिन एक चुटकी हल्दी भी आपकी कई परेशानियों का समाधान निकाल सकती है। बशर्ते इससे जुड़े असरदार उपायों को अपनाना होगा।
गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ से एक माला तैयार करें। गणेश जी को इस माला को अर्पित कर दें। इसके बाद कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी।
नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी जरूर डालें। इस उपाय को अपनाने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत हो सकती है। बता दें कि इस उपाय को गुरुवार के दिन करने का ज्यादा फायदा होता है।
चावल और हल्दी को मिलाकर एक पोटली में रखें और इसे तिजोरी में रख दें। इसके बाद आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा।
घर की तिजोरी पर हल्दी से स्वास्तिक चिन्ह बनाएं। ऐसा करने से आपको धन से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।