वास्तु के अनुसार, घर में सामान सही जगह और दिशा में रखने से सकारात्मकता आती है। वास्तु के अनुसार, घर में टीवी लगाएंगे तो बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे।
वास्तु के अनुसार बेडरूम में टीवी दक्षिण-पूर्व कोने में लगाएं। घर के लिविंग रूम में दक्षिण-पूर्व दिशा में टीवी लगाना शुभ माना जाता है।
बेडरूम में टीवी है, तो सोते समय उसकी स्क्रीन पर कवर जरूर चढ़ाएं। टीवी पर धूल जमा न होने दें। इसको हमेशा साफ रखें।
वास्तु के अनुसार प्रवेश द्वार के सामने टीवी होने से घर में नकरात्मक उर्जा आती है। लिविंग रूम में टीवी रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है।
बेडरूम में लगा टीवी रूम के सेंटर में लगाने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां पैदा होती हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।
वास्तु के अनुसार घर में टीवी लगाने के लिए सबसे अच्छा स्थान घर का ड्राइंग रूम होता है। लेकिन, टीवी को हमेशा पूर्व की दिशा की ओर लगाना चाहिए।
बेड से टीवी को 2 मीटर की दूरी पर रखें। यदि टीवी सेट ड्राइंग के पास है, तो दो से तीन मीटर की दूरी पर रखना चाहिए।
उत्तर-पूर्व दिशा ईश्वर और पवित्रता से संबंधित है। लेकिन, जब बात हो घर में टेलेविज़न लगाने की, तो इसे घर के उत्तर-पूर्व कोने में स्थापित करना उचित नहीं होता है।
वास्तु अनुसार लगाएंगे टीवी तो कोई परेशानी नहीं होगी। वास्तु से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM