आज 14 फरवरी को हर प्रेमी जोड़ा अपने अंदाज में इस खास दिन को सेलिब्रेट करता है। कोई अपनी कपल फोटो शेयर कर, कोई गिफ्ट, डिनर डेट भी इसमें शामिल है।
वही इस खास दिन पर कई स्टार्स ने रोमांटिक कपल फोटोज शेयर कर इस स्पेशल दिन की विश दी। आइये देखें ऐसे कपल्स की लिस्ट।
टीवी की फेमस हस्तियां करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश ने साथ में कई फोटोज शेयर की हैं।
दोनों अपनी हर फोटो में परफेक्ट कपल गोल्स देते नजर आ रहे हैं। अक्सर दोनों साथ में अपनी कोजी फोटोज शेयर करते रहते हैं।
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने भी पति पराग संग अपनी हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
टीवी की फेमस जोड़ी सरगुन और रवि ने भी एक - दूसरे की साथ में प्यारी सी ये फोटो शेयर कर वैलेंटाइन डे विश किया।
हिना खान ने भी बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ ये बैक पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की है।
टीवी की बालिका वधु यानि अविका गौर ने भी अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद संग ये खूबसूरत सी फोटो शेयर की है।