वैलेंटाइन डे पर करण-तेजस्वी समेत इन कपल ने शेयर कीं रोमांटिक फोटोज


By Shradha Upadhyay14, Feb 2023 07:16 PMnaidunia.com

वैलेंटाइन डे

आज 14 फरवरी को हर प्रेमी जोड़ा अपने अंदाज में इस खास दिन को सेलिब्रेट करता है। कोई अपनी कपल फोटो शेयर कर, कोई गिफ्ट, डिनर डेट भी इसमें शामिल है।

रोमांटिक कपल

वही इस खास दिन पर कई स्टार्स ने रोमांटिक कपल फोटोज शेयर कर इस स्पेशल दिन की विश दी। आइये देखें ऐसे कपल्स की लिस्ट।

करण - तेजस्वी

टीवी की फेमस हस्तियां करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश ने साथ में कई फोटोज शेयर की हैं।

कपल गोल्स

दोनों अपनी हर फोटो में परफेक्ट कपल गोल्स देते नजर आ रहे हैं। अक्सर दोनों साथ में अपनी कोजी फोटोज शेयर करते रहते हैं।

शेफाली - पराग

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने भी पति पराग संग अपनी हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

सरगुन - रवि

टीवी की फेमस जोड़ी सरगुन और रवि ने भी एक - दूसरे की साथ में प्यारी सी ये फोटो शेयर कर वैलेंटाइन डे विश किया।

हिना खान - रॉकी

हिना खान ने भी बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ ये बैक पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की है।

अविका - मिलिंद

टीवी की बालिका वधु यानि अविका गौर ने भी अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद संग ये खूबसूरत सी फोटो शेयर की है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी सेरेमनी की अनसीन फोटोज हुई वायरल