Twitter Blue Relaunch: लॉन्च हो गई ट्विटर ब्लू सर्विस, जानें क्या हैं खास


By Sandeep Chourey2022-12-12, 14:54 ISTnaidunia.com

ट्विटर ब्लू' टिक सर्विस लॉन्च

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने एक बार फिर पेड प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस 'ट्विटर ब्लू' को लॉन्च कर दिया है।

ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन

Twitter ने सर्विस को कुछ बदलाव के साथ पेश किया है। यूजर्स अब ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं।

Twitter सर्विस रिलॉन्च

Twitter ने शनिवार को इस सर्विस को रिलॉन्च करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने लिखा,

8 डॉलर प्रतिमाह का खर्च

यूजर्स को वेब पर सदस्यता के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह और iOS पर ब्लू चेकमार्क के लिए 11 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा।

तो हट जाएगा ब्लू टिक

यदि सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो बदलेगें, अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा।

44 अरब डॉलर का सौदा

एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर अधिग्रहण करने के बाद कई बड़े बदलाव किए थे।

ब्लू टिक के कारण झटका

ब्लू टिक वाले फर्जी अकाउंट्स के ट्वीट से अमेरिकी फार्मा कंपनी एली लिलि को करीब 1223 अरब रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था।

Bhupendra Patel 2.0: गुजरात में भूपेंद्र सरकार का शपथ ग्रहण, देखिए तस्वीरें