इतिहास में पहली बार एक दिन में रिलीज होंगी दो सीक्वल फिल्में


By Prakhar Pandey07, Aug 2023 11:04 AMnaidunia.com

सीक्वल फिल्म

सीक्वल फिल्मों के क्रेज की वजह अक्सर उनके पिछले पार्ट का हिट होना होता है। आइए जानते हैं दो ऐसी फिल्मों के बारे में जो सीक्वल होने के साथ-साथ एक ही दिन पर रिलीज होने जा रही है।

गदर 2

11 अगस्त को सिनेमाघरों में फिर एक बार तारा सिंह गदर मचाने आने वाले है। गदर 2 के क्रेज की वजह 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा हैं जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।

ओएमजी 2

2012 में रिलीज हुई ओह माय गॉड का सीक्वल ओएमजी 2 भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ओएमजी फिल्म को 2012 में भी काफी पसंद किया गया था।

दो सीक्वल फिल्में

फिल्मों के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हैं जब दो सीक्वल फिल्में एक ही दिन पर रिलीज हो रही है। गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं।

गदर 2 वर्सेस ओएमजी 2

एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में गदर 2 ओएमजी 2 से काफी आगे चल रही है। गदर 2 को लेकर लोगों में ओएमजी के मुकाबले ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

स्टारडम

सनी देओल का स्टारडम इस समय फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। सनी जहाँ भी फिल्म के प्रमोशन के लिए जा रहें फैंस से उन्हें जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित है। फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आया है।

11 अगस्त

11 अगस्त को रिलीज हो रही गदर 2 में जहां देशभक्ति का जोरदार तड़का लगने वाला है। वहीं ओएमजी 2 में फिर एक बार अपने सॉलिड कंटेंट के दम पर सिनेमाघरों में लोगों को बुलाने की कोशिश करेगी।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सामंथा प्रभु की इन शानदार फिल्में और वेब शोज को देखें जरूर