ऋषि सुनक नॉनवेज से रहते हैं मीलों दूर, ऐसे रहते हैं फिट


By Shivansh Shekhar14, Sep 2023 02:34 PMnaidunia.com

ऋषि सुनक की फिटनेस

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की उम्र 43 साल है। लेकिन, इसके बावजूद वो काफी ज्यादा फिट और तंदुरुस्त नजर आते हैं।

फिटनेस में आगे

ऋषि सुनक को देश के शारिरीक रूप से पूरी तरह फिट राजनेताओं में से एक माना जाता है। वो इस मामले में काफी आगे हैं।

खुद किया जिक्र

साल 2021 में ऋषि सुनक ने 'The 20 Minute VC Podcast With Harry Stebings' में अपनी पूरी दिनचर्या और खान-पान के बारे में जिक्र किया था।

मॉर्निंग उठना

उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो रोजाना मॉर्निंग लगभग 6 बजे उठ जाते हैं और GYM जाकर तुरंत सेशन जॉइन करते हैं।

इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं

आपको बता दें कि ऋषि सुनक पूरी तरह Vegetarian हैं और वे ज्यादातर दिनों में इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं। वो ज्यादातर ब्रेकफास्ट नहीं करते हैं।

इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं

आपको बता दें कि ऋषि सुनक पूरी तरह Vegetarian हैं और वे ज्यादातर दिनों में इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं। वो ज्यादातर ब्रेकफास्ट नहीं करते हैं।

छोड़ देते हैं नाश्ता

ऋषि सुनक कहते हैं कि वह दिन में रुक-रुक कर फास्ट का अभ्यास करते हैं और वे कई बार नाश्ता भी स्किप कर देते हैं।

पका हुआ ब्रेकफास्ट

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि वह पूरी तरह से पका हुआ नाश्ता ही ज्यादातर करते हैं, जिससे वो पूरे दिन फिट रहते हैं।

Strawberry & Blueberry

उस नाश्ते में Strawberry और Blueberry के साथ पैनकेक या कुरकुरे पके हुए वफल शामिल करते हैं। उनकी फिटनेस का ये एक गहरा राज है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Hindi Diwas 2023: 14 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है 'हिंदी दिवस'? जानें