सचिन तेंदुलकर के वो रिकॉर्ड, जिसे कोई नहीं तोड़ पाया


By Ritesh Mishra18, Jan 2025 03:10 PMnaidunia.com

क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर एक जाना माना नाम हैं। यही कारण कि क्रिकेटर को फैंस क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं। उन्होंन भारत को कई मैच जिताए हैं।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम पर क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। खिलाड़ी के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड है, जिसको अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। चलिए जानते हैं, उन रिकॉर्ड के बारे में-

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। खिलाड़ी ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

क्रिकेटर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 34,357 रन मारे हैं। वो क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं, इन्होंने 25000 से अधिक रन मारे हैं।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच

सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

सचिन के शतक

सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक हैं। उनका रिकॉर्ड विराट कोहली के करीब है। हालांकि, विराट के लिए 100 शतक बनाना काफी मुश्किल नजर आ रही है।

सबसे ज्यादा चौके मारने वाला खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 664 मैचों की 782 पारियों में 4076 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में सचिन के बाद कुमार संगकारा का नाम आता है। क्रिकेटर ने 3015 चौके जड़े हैं। इसी तरह की स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

IPL में सबसे ज्यादा लंबा छक्का जड़ने वाले टॉप खिलाड़ी