अंकज्योतिष में अंकों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
बिल्डिंगस
आप कई जगहों पर घूमने गए होंगे। कई बिल्डिंगस में आपने विजिट की होगी।
13वीं मंजिल
क्या कभी किसी होटल में 13 नंबर का कमरा या किसी इमारत में आपने 13वीं मंजिल देखी है?
बातें प्रचलित
13 अंक को लेकर कई तरह की ऐसी बातें प्रचलित हैं जिनके चलते 13 नंबर से अक्सर लोग दूरी बनाते ही नजर आते हैं।
पश्चिमी देश
पश्चिमी देशों में खासतौर पर 13 नबंर को अशुभ माना जाता है। इसके पीछे प्रमुख वजह ईसाइयों की एक धारणा है।
मीडिया रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यीशू मसीह को धोखा देने वाला व्यक्ति 13 नंबर की कुर्सी पर बैठा हुआ था। इसके बाद से अमेरिका और यूरोपीय देशों में 13 अंक को ही अशुभ माना जाने लगा।
फ्रांस
फ्रांस में 13 नंबर को लेकर कई तरह के अंधविश्वास हैं। यहां टेबल पर 13 कुर्सियों का होना भी अनलकी माना जाता है।
बुरे भाग्य का संकेत
न्युमरोलॉजी के हिसाब से 12 नंबर पूर्णता का प्रतीक कहा जाता है और इसमें एक और नंबर जोड़ना यानि बुरे भाग्य का संकेत होता है।
मृत्यु का कारण
पाश्चात्य सभ्यता एवं ज्योतिष में 13 अंक को ही अशुभ माना जाता है। यह व्यक्ति के लिए मनहूस होता है, दुर्भाग्य लाता है और मृत्यु का भी कारण बन सकता है।
Shani Uday: होली से पहले शनि ग्रह का कुंभ राशि मे उदय, यह होगा प्रभाव