उड़द और चावल के टोटके


By Arbaaj24, Jun 2023 02:29 PMnaidunia.com

उड़द और चावल

आमतौर पर उड़द और चावल के इस्तेमाल भारतीय किचनों में किया जाता है, लेकिन इन के उपाय बेहद ही कारगर होते हैं। आइए उड़द दाल और चावल के टोटकों के बारे में विस्तार से जानते है।

टोटके

मान्यताओं के अनुसार उड़द दाल और चावल के अचूक टोटकों से कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है।

सुख-शांति

अगर आपके घर में अशांति का माहौल है, तो घर में सुख-शांति के लिए जरूरतमंद को उड़द दाल और चावल का दान करें।

नया बिजनेस

यदि आप किसी नए काम की शुरुआत कर रहे है, तो काली उड़द के दाल से मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। स्वास्तिक का चिन्ह हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है।

गरीबी दूर

अगर आप जीवन से गरीबी दूर करना चाहते है, तो शनिवार के दिन बेड के नीचे उड़द के दाल को रखें और सुबह उठकर उसके गुलगुले बनाकर कुत्ते को खिलाएं।

शनि दोष

यदि आप शनि दोष से परेशान है, तो उड़द दाल का ये टोटका बेहद कारगर साबित हो सकता है। शनिवार के दिन उड़द के दाल को अपने सिर से 3 बार उल्टा घुमाकर कौओं को खिला दें।

नजर दोष

साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें। फिर ऊपर से नींबू निचोड़ दें।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 6 राशि वालों की किस्मत में होता है सच्चा प्यार