उर्फी जावेद अपनी अतरंगी आउटफिट्स और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के सिजलिंग लुक्स।
एक्ट्रेस ब्लू कलर की ड्रैगन थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए बेहद किलर लुक देती नजर आ रही हैं। उर्फी के लुक में उनका मेकअप चार चांद लगाने का काम कर रहा हैं।
उर्फी का फैशन सेंस कमाल का हैं, डीवा आए दिन अपने बोल्ड लुक्स से फैंस को क्रेजी करने का काम करती हैं।
ग्रीन कलर की रस्सी वाली ड्रेस में उर्फी बालों में गजरा लगाए हुए बेहद स्टनिंग लुक देती देखी जा सकती हैं।
गजरे से स्कर्ट बना अपने हाथों से शरीर को ढकते हुए उर्फी बेहद बोल्ड अंदाज में देखी जा सकती हैं। बालों में भी एक्ट्रेस ने गजरा लगाया हुआ हैं।
स्किन कलर की कटआउट ड्रेस में उर्फी स्माइल करती हुई बेहद स्लेइंग लुक देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाथों में रिंग पहनी हुई हैं।
एक्ट्रेस अपनी यूनिक ड्रेसिंग सेलेक्शन से हमेशा बवाल काटने का काम करती है। फोटो में भी एक्ट्रेस बालों से बनी अजीब-सी ड्रेस पहनी हुई हैं।
ब्लैक कलर की रोप से बनाई ड्रेस में डीवा बेहद कातिलाना लुक देती देखी जा सकती हैं। चोटी बांधे और हाथों में हथकड़ी लगाए डीवा अपने लुक से फैंस को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं।