उर्फी जब भी अपना फोटोशूट शेयर करती हैं, लोगों को हैरान कर देती हैं। इसी बीच उर्फी का हाल ही में एक नया फोटोशूट सामने आया है।
एक बार फिर हैरान हुए लोग
वैसे तो उर्फी आए दिन कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनके तरह-तरह के फैशन सेंस देख लोगों के भी होश उड़ जाते हैं।
साड़ी में नजर आईं उर्फी
इस बार उर्फी का ये लुक देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं क्योंकि उर्फी ने इस बार कोई शाॅर्ट्स नहीं पहने, बल्कि वे साड़ी वाले लुक में नजर आ रही हैं।
डिजाइनर साड़ी में उर्फी
उर्फी ने जो साड़ी पहनी है, उसे अबुजानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। उर्फी ने हैंड एंब्रॉयडरी वाली सिल्क तुल्ली साड़ी पहनी है। इसमें सिल्वर और गोल्ड क्रिस्टल्स सीक्वेंस लगाए गए हैं।
उर्फी के हॉट लुक्स
साड़ी में उर्फी किसी बाॅलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं। अबुजानी संदीप खोसला ने इंस्टाग्राम पर बताया कि ये साड़ी डैजल कलेक्शन का हिस्सा है।
Astro Tips क्या आप भी करते हैं ऐसा, छोड़ दीजिये ये आदतें