कीवी की ड्रेस बनाकर, उसे ही खाने लगीं उर्फी जावेद
By Ekta Sharma
2023-03-22, 14:16 IST
naidunia.com
उर्फी का अतरंगी फैशन
उर्फी जावेद ने जितना टीवी सीरियल्स में काम करके नाम नहीं कमाया, उससे ज्यादा वे अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से फेमस हुई हैं।
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी
अब वे सोशल मीडिया की एक बड़ी सेंसेशन हैं, जो अक्सर ही अतरंगी ड्रेसेस में फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।
फ्रूट्स से ड्रेस
कभी वे साइकिल के चेन से ड्रेस बनाती हैं, तो कभी मोबाइल में लगने वाले सिम कार्ड्स से। उनकी इन अतरंगी ड्रेस का सिलसिला अब फ्रूट्स तक पहुंच चुका है।
कीवी से बनाया टॉप
उर्फी अब एक ऐसी टॉप पहने हुई नजर आईं हैं, जो कीवी से बनी हुई है। इस लुक में उन्होंने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
लोग हुए हैरान
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गेस करिए ये टॉप किस चीज से बनी हुई है। उर्फी का ये टाॅप देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं।
कीवी टॉप के साथ ब्लैक पैंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट पहन रखी है और उसके साथ उन्होंने कीवी से बना हुआ टॉप कैरी किया है।
वायरल हुआ वीडियो
उर्फी अपने टाॅप में लगी कीवी को खाते हुए नजर आ रही हैं। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों के आए रिएक्शन
लोग इस वीडियो को देख तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। उर्फी जावेद के इस फैशन को किसी ने हेल्दी क्लॉथिंग ऑप्शन बताया तो किसी ने वेगन फैशन कहा।
मां लक्ष्मी को पसंद हैं ये 5 चीजें, मंदिर में जरूर रखें
Read More