Urfi Javed: फिर हैरान कर गईं उर्फी जावेद, यलो पेंट से ढका खुद को
By Ekta Sharma
2022-10-04, 13:23 IST
naidunia.com
बिना कपड़ों के आईं नजर
उर्फी जावेद का एक और लुक सामने आया है। जिसमें वे बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं।
मिरर से ढका खुद को
इस बार उर्फी ने यलो मिरर पर पेंट से खुद को ढक हुआ है। इसके अलावा वे बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं।
उर्फी का अतरंगी लुक
इस फोटो को देखकर हर किसी को शाॅक लग रहा है। फैशन के नाम पर उर्फी कुछ भी कर सकती हैं ये तो साबित हो गया है।
उर्फी का मजेदार कैप्शन
इसके साथ ही उर्फी ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है कि मुझसे मत पूछो ना।
खुद डिजाइन करती हैं आउटफिट
लेकिन फिर से उर्फी ने सबसे हटकर अपना बोल्ड लुक सभी के साथ शेयर किया है। उर्फी अपने आउटफिट को अधिकतर खुद ही डिजाइन करती हैं।
Ileana Dcruz: क्या आपने देखी इलियाना की ये हाॅट अदाएं
Read More