Urfi Javed: उर्फी जावेद ने उड़ाए होश, कपड़ों की जगह लटका लिए दो फोन
By Ekta Sharma
2022-11-18, 17:17 IST
naidunia.com
उर्फी ने फिर किया हैरान
उर्फी जब भी अपनी फोटोशूट शेयर करती हैं, लोगों को हैरान कर देती हैं। इसी बीच उर्फी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है।
टाॅपलेस नजर आईं उर्फी
इस बार उर्फी कैमरे के सामने टाॅपलेस होकर ब्लेजर के साथ नजर आई हैं। उर्फी ने टॉप की जगह चार्ज होते हुए दो मोबाइल फोन लटका लिए हैं।
पहने स्मार्टफोन्स
उर्फी ने इस लुक में अपने ब्रेस्ट्स को ढकने के लिए स्मार्टफोन का यूज किया है। उर्फी ने इन फोन को एक ही चार्जिंग पोर्ट से कनेक्ट करके गले में लटकाया है।
उर्फी का फैशन
इसके साथ ही उर्फी ने एक नीले रंग का कोट भी पहना हुआ है। वहीं सेम कलर की पैंट भी उर्फी ने पहनी है।
ट्रोल हो रही हैं उर्फी
अब उर्फी इस अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट के लिए उर्फी काफी ट्रोल हो रही हैं। लोग उनकी पोस्ट के नीचे तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Salman Khan: इन बाॅलीवुड एक्ट्रेस के साथ हुई थी सलमान के अफेयर की चर्चा
Read More