उर्फी जब भी अपना फोटोशूट शेयर करती हैं, लोगों को हैरान कर देती हैं। इसी बीच उर्फी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है।
वैसे तो उर्फी आए दिन कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनके तरह-तरह के फैशन सेंस देख लोगों के भी होश उड़ जाते हैं।
सामने आए वीडियो में पैपराजी ने उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया है। इस दौरान वे लैवंडर क्राॅप टाॅप के साथ व्हाइट जींस पहने नजर आईं।
लेकिन उर्फी की इस जींस में काफी लंबे कट लगे थे। इतना ही नहीं उनके टाॅप में एक स्लीव थी ही नहीं, साथ ही बॉडी फिट था।
हमेशा की तरह एक बार फिर उर्फी का ये लुक काफी अजीब और अलग लग रहा था। जिसे देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं।