Urfi Javed: अतरंगी आउटफिट में नजर आईं उर्फी जावेद, लोग हुए हैरान


By Ekta Sharma2023-02-18, 22:07 ISTnaidunia.com

उर्फी के एक्सपेरिमेंट

उर्फी जब भी अपना फोटोशूट शेयर करती हैं, लोगों को हैरान कर देती हैं। इसी बीच उर्फी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है।

उर्फी का फैशन

वैसे तो उर्फी आए दिन कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनके तरह-तरह के फैशन सेंस देख लोगों के भी होश उड़ जाते हैं।

एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं उर्फी

सामने आए वीडियो में पैपराजी ने उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया है। इस दौरान वे लैवंडर क्राॅप टाॅप के साथ व्हाइट जींस पहने नजर आईं।

अजीब लुक में आईं नजर

लेकिन उर्फी की इस जींस में काफी लंबे कट लगे थे। इतना ही नहीं उनके टाॅप में एक स्लीव थी ही नहीं, साथ ही बॉडी फिट था।

लोग हुए हैरान

हमेशा की तरह एक बार फिर उर्फी का ये लुक काफी अजीब और अलग लग रहा था। जिसे देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं।

Dream Astrology: अगर सपने में दिखे ये चीजें, तो समझें चमकने वाली है आपकी किस्मत