Urfi Javed: सिल्वर ड्रेस में खूबसूरत लगीं उर्फी, लोगों ने की तारीफ
By Ekta Sharma
2023-03-04, 17:08 IST
naidunia.com
उर्फी का नया लुक
उर्फी जावेद आए दिन कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनके तरह-तरह के फैशन सेंस देख लोगों के भी होश उड़ जाते हैं।
गौरव गुप्ता की पार्टी में पहुंचीं उर्फी
उर्फी जब भी अपना फोटोशूट शेयर करती हैं, लोगों को हैरान कर देती हैं। इसी बीच उर्फी का हाल ही में एक नया फोटोशूट सामने आया है।
अपनी ओर खींचा सबका ध्यान
दरअसल उर्फी हाल ही में फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता की पार्टी में पहुंची थीं। इस दौरान उर्फी के आउटफिट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
सिल्वर बोल्ड ड्रेस
उर्फी ने अपने लुक में सिल्वर कलर का ट्यूब टाॅप और मैचिंग सिल्वर कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। उर्फी ने अपना हेयरस्टाइल काफी अलग बनाया था।
उर्फी की डिफरेंट हेयरस्टाइल
उर्फी ने अपने माथे पर बालों को अलग तरीके से सेट किया था। वहीं एक हैवी नेकलेस के साथ उर्फी ने अपने इस लुक को कम्पलीट किया।
Herbal Colors on Holi: होली खेलें हर्बल रंगों से, घर पर बनाना आसान
Read More