Uric Acid: फौरन कंट्रोल होगा हाई यूरिक एसिड, इन हरी पत्तियों का करें सेवन
By Shailendra Kumar
2023-02-09, 17:15 IST
naidunia.com
यूरिक एसिड के कई परेशानी
यूरिक एसिड का बढ़ना शरीर के लिए कई तरह से नुकसानदेह है। इसे कुछ उपायों से कंट्रोल किया जा सकता है।
बहुत लाभदायक है पुदीना
हाई यूरिक एसिड में पुदीना किसी चमत्कार से कम नहीं। आप कई तरह से इसका सेवन कर सकते हैं।
कम करता है प्यूरीन
पुदीने का रोजाना सेवन पेशाब से प्यूरीन को कम करता है और शरीर को डिटॉक्स करता है।
सिरदर्द से राहत
पुदीना के पत्तों में शक्तिशाली एडाप्टोजेनिक गुण होते हैं। इससे सिरदर्द में भी राहत मिलती है।
पेट के लिए फायदेमंद
पुदीने के मौजूद मेंन्थॉल और एंटीबैक्टीरियल गुण अपच, दस्त, सूजन और आंत्रशोध में भी राहत देते हैं।
कम होगा वजन
पुदीने की पत्तियां पाचन और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती हैं। इसकी चाय वजन घटाने में मदद करती है।
Divya Agarwal: ब्लैक ड्रेस पहन दिव्या अग्रवाल ने दिखाई अपनी बोल्ड अदाएं
Read More