कुछ लोग केला खाने के बाद इसका छिलका फेंक देते हैं। हालांकि, केले के छिलके का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
स्किन केयर रूटीन में आप केले के छिलके को भी शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको चेहरे पर केले के छिलके को रगड़ना होगा।
यदि आपके चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते हैं तो केले के छिलके का इस्तेमाल करें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चेहरे पर केले के छिलके को लगाने से स्किन संबंधित कई परेशानियां दूर हो जाती हैं।
इसके लिए केले के छिलके के अंदर की पल्प निकालकर मिक्सी में पीस लें। इसके बाद आइस क्यूब में इस पल्प को डालकर फ्रिज में रख दें।
केले के छिलके की पल्प निकालकर इसमें मलाई और बेसन मिलाएं। इस पेस्ट को तैयार करने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट लगाकर रखने के बाद आप इस पेस्ट को हटा सकते हैं।
इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए केले के छिलके में शहद, दही और गुलाब जल मिलाएं। इसका इस्तेमाल आप स्क्रब के तौर पर कर सकते हैं।
हल्दी के औषधीय गुणों के बारे में सभी जानते हैं। वहीं, केले की पल्प में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है।
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यता और एक्सपर्ट्स की राय पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि केले का त्वचा के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ