Set-Top Box: बिना सेट टॉप बॉक्स चलेगा टीवी, FREE में देख पाएंगे 200 चैनल
By Kushagra Valuskar
2023-02-16, 10:51 IST
naidunia.com
सेट टॉप बॉक्स
भविष्य में आपको टीवी देखने के लिए सेट टॉप बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र ने इसके लिए एक योजना बनाई है।
सरकार ने बनाया प्लान
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जनता को सेट टॉप बॉक्स से मुक्त करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।
इन बिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर
अब टीवी में पहले से इन-बिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर होगा। लोग करीब 200 टीवी चैनल मुफ्त में देख पाएंगे।
एंटीना लगाना होगा
यूजर्स बिना किसी परेशानी के फ्री-टू-एयर चैनल देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें एंटीना लगाना होगा।
200 चैनल फ्री
सरकार ने संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इस प्लान में विभिन्न डीटीएच सेवाओं पर दिखने वाले चैनल दिखाई नहीं देंगे।
दूरदर्शन
टीवी को इनबिल्ट ट्यूनर के साथ बेचा जाएगा। दूरदर्शन अपने चैनलों को एनालॉग ट्रांसमिशन से डिजिटल सैटेलाइट ट्रांसमिशन में बदल रहा है।
Amalaki Ekadashi Upay 2023 : आमलकी एकादशी पर करें यह विशेष उपाय
Read More