सेहत ही नहीं बालों को भी चमकाती है मुलेठी, ऐसे करें इस्तेमाल


By Lakshita Negi17, Jan 2025 11:00 AMnaidunia.com

मुलेठी के फायदे

मुलेठी एक नेचुरल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसे हेल्थ और स्किन के अलावा बालों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए इस लेख में जानें मुलेठी को बालों में इस्तेमाल करने से होने वाले फायदों के बारे में।

झड़ते बालों के लिए मुलेठी

मुलेठी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और न्यूट्रिएंट्स बालों का झड़ना कम करने के लिए मददगार होते हैं। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प हेल्दी होता है, जिससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है।

डैंड्रफ के लिए मुलेठी

मुलेठी के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प को साफ करते हैं और स्कैल्प हेल्थ को अच्छा करते हैं। इससे डैंड्रफ और खुजली की प्रॉब्लम भी कम करने में मदद मिलती है।

काले और घने बालों के लिए मुलेठी

मुलेठी बालों की ग्रोथ को तेज करने में मदद करती है। यह बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें घना और लंबा बनाने में मदद करती है। इसके नियमित इस्तेमाल से बाल स्ट्रांग और शाइनी होते हैं।

सफेद बालों के लिए मुलेठी

कई लोगों के खराब लाइफस्टाइल के कारण बाल टाइम से पहले सफेद होने लगते है। मुलेठी उम्र से पहले सफेद होने वाले बालों को रोकने में मदद करती है।

बालों की ड्राईनेस के लिए मुलेठी

मुलेठी में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती है, जो बालों को ड्राई होने से बचाता है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प हाइड्रेट होता है और बाल सॉफ्ट रहते हैं।

मुलेठी का हेयर मास्क

मुलेठी पाउडर के साथ थोड़ा सा दही या एलोवेरा जेल मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर स्कैल्प और बालों में लगाएं और आधे घंटे तक रखें। इसके बाद शैम्पू से बालों को वॉश कर लें।

मुलेठी के इस्तेमाल से बालों की क्वालिटी अच्छी होने के साथ बाल घने काले और लंबे भी होंगे। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

रात में चावल खाना चाहिए या नहीं?