Using Laptop on Lap: लैपटॉप को गोद में रखकर न करें काम, हो सकती हैं ये दिक्कत


By Kushagra Valuskar16, Nov 2022 02:31 PMnaidunia.com

इनफर्टिलिटी का खतरा

पुरुषों को लैपटॉप इस्तेमाल करते समय ख्याल रखना चाहिए। ज्यादा तापमान से स्पर्म क्वालिटी गिरती है। जिससे फर्टिलिटी में प्रॉब्लम आ सकती है।

रेडिएशन फैलता है

हार्ड ड्राइव, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेशन से रेडिएशन बाहर आती है। जिससे नींद न आना, तेज दर्द जैसी परेशानी हो सकती है।

मसल्स में दर्द

कुछ लोग लैपटॉप पैरों से चिपकाकर इस्तेमाल करते हैं। जिससे रेडिएशन सीधे शरीर पर पड़ती है। इससे मसल्स में दर्द उठने का खतरा रहता है।

इस बात का रखें ध्यान

लैपटॉप को पैरों या गोद में रखने के बजाए टेबल पर रखकर इस्तेमाल करें।

Turmeric Benefits: सर्दी में जरूर करें हल्दी का सेवन, ये होंगे फायदे